BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

निशुल्क नेत्र शिविर में 60 रोगियों के नेत्रों की जांच की गई और 20 लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चयनित किया

 

>

धर्मार्थ जन सेवा समिति दनकौर के तत्वाधान में 13 मार्च- 2022 को फिर अगला निशुल्क नेत्र शिविर लगेगाः ठाकुर भूपेंद्र सिंह भाटी

विजन लाइव/दनकौर

धर्मार्थ जन सेवा समिति दनकौर के तत्वाधान में गत दिनांक 13 फरवरी- 2022 को ग्राम भट्ठा पारसौल उदय गार्डन स्थित निशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया। नेत्र शिविर का शुभारंभ रोटेरी क्लब ग्र्रीन ग्रेटर नोएडा की टीम से रोटरी क्लब रोटेरियन सौरभ बंसल, के.के शर्मा, सरदार महेंद्र पाल सिंह, अतुल जैन आदि ने फीता काट कर किया। नेत्र शिविर में कुल 60 मरीजों के नेत्रों की जांच की गई जब कि 20 लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। धर्मार्थ जन सेवा समिति के अध्यक्ष ठाकुर भूपेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि 13  सिंतबर-2021 से शुरू होकर प्रतिमाह की 13 तरीख को 13 मार्च-2022 तक यह निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा। उन्होंने बताया कि अब धर्मार्थ जन सेवा समिति दनकौर के तत्वाधान में अगला नेत्र शिविर 13 मार्च-2022 को फिर लगेगा। उन्होंने बताया कि बीपी और शुगर की जांच शर्मा मेडिकेयर हॉस्पिटल डेल्टा-2 ग्रेटर नोएडा के चिकित्साकर्मियों के द्वारा की गई। डा0 उदित मित्तल फिजिशयन, डा राहुल नेत्र रोग विशेषज्ञ, नर्सिंग स्टॉफ नीरज और मिस एनु, अस्टिंट सन्नी और सुदंर सेन, मार्केटिंग मैनेजर शिव कुमार उपस्थित रहे। इस मौके पर ठाकुर प्रहलाद सिंह कवि हिरनौटी, मास्टर रतन सिंह  पूर्व प्रधानाचार्य  हिरनौटी, मास्टर गौरीदत्त शर्मा, मास्टर पन्नालाल सक्का, मास्टर देवीराम दनकौर, मास्टर फतेहचद चंद शर्मा, मोमराज सिंह हरितवान महमदपुर गुर्जर, ठाकुर टेकचंद अमीपुर, मुकेश कुमार दनकौर, पवन कुमार शर्मा निलौनी मिर्जापुर, ठाकुर मनवीर भाटी एलआईसी एजेंट दनकौर ने भी सहयोग किया। धर्मार्थ जन सेवा समिति के सदस्य ठाकुर मनवीर सिंह भाटी ने नेत्र शिविर में कोरोना गाइड के रूप में कार्य किया, सभी का सैनाईज कराया और मॉस्क दिए तथा 2 की गज की दूरी बनाए रखने के हिदायत दी।