BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जेवर विधानसभा-2022 चुनावी दंगलः-- कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चौधरी का डोर- टू- डोर कैंपेन

 

>

किसानों, मजदूरों और नौजवानों को उनका हक दिलवाएंगेः मनोज चौधरी

 


विजन लाइव/जेवर विधानसभा

 जेवर विधानसभा क्षेत्र चुनाव-2022 चुनावी दंगल में सभी प्रत्याशियों ने प्रचार तेज कर दिया है। प्रत्याशियों के द्वारा विभिन्न मुद्दों में मतदाताओं को लुभाने का दौर जारी है। कोई किसान, मजदूर के दर्द की बात कर रहा है तो कोई विकास की तो, वहीं कई प्रत्याशी बेरोजगारी और भूमि अधिग्रहण के मुद्दे की बात कह रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चौधरी ने चुनाव कैंपेन के दौरान कहा कि किसानों, मजदूरों और नौजवानों को उनका हक दिलवाएंगे। यूपी की भाजपा सरकार में किसानों को जमकर लूटा गया है, मजदूरों को उनका हक नही मिला है। आम तबका मंहगाई की वजह से बुरी तरह से बिलबिलाया हुआ है। नौजवान नौकरी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं जब कि यूपी की भाजपा सरकार विकास का सिर्फ  ढिंढोरा ही पिटती रही है। यदि जेवर विधानसभा क्षेत्र से जनता का प्यार और आशीर्वाद मिला तो किसानों, मजदूरों और नौजवानों को उनके हक दिलवाएंगे। कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चौधरी ने आज जेवर विधानसभा क्षेत्र के खेड़ा भाईपुर, मेहंदीपुर, करौली बांगर, मुकीमपुर सिवारा किशोरपुर आदि दर्जन भर गांवों में जनसंपर्क किया, वहीं लोगों ने पूरा आशीर्वाद दिया और कांग्रेस पार्टी को जिताने का पूरा भरोसा दिया।