BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जेवर विधानसभा-2022 चुनावी दंगलः-- बसपा प्रत्याशी एडवोकेट नरेंद्र भाटी डाढा का डोर- टू- डोर कैंपेन

 

>

बसपा प्रत्याशी के समर्थन में महिलाएं चुना प्रचार के लिए उतरी

 



पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र डाढा का बसपा प्रत्याशी के लिए तूफानी दौरा शुरू

 


बसपा प्रत्याशी ने युवाओं को रोजगार मुहैया कराने का वादा किया

 



विजन लाइव/जेवर विधानसभा

बसपा के जेवर विधानसभा प्रत्याशी एडवोकेट नरेंद्र डाढा के चुनाव प्रचार की कमान महिला कार्यकताओं ने संभाल ली हैं। चुनाव प्रचार की यह महिला टोली क्षेत्र के कई गांवों में नारे लगा कर डोर- टू- डोर वोट मांगती हुई नजर आई। बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री कु0 बहन मायावती सरकार के दौरान किए गए विकास कार्यो के आधार पर महिलाआेंं की यह टोली बसपा प्रत्याशी के लिए वोट की अपील करती हुई नजर आई। उधर बसपा प्रत्याशी एडवोकेट नरेंद्र डाढा के बडे भाई व जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र डाढा ने चुनाव प्रचार की कमान संभाली और कई गांवों में जनसंपर्क कर वोट मांगे। उन्होंने कहा कि बहन कु0 मायावती ने गौतमबुद्धनगर जिले का न केवल सृजन किया बल्कि गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी, मान्यवर कांशीराम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल कासना, यमुना एक्सप्रेस-वे जैसी तमाम विकास की सौगातें दीं। इसलिए बार बसपा प्रत्याशी को अपना प्यार और आशीर्वाद दे दीजिए एक बार फिर यह क्षेत्र विकास की नई बुंलिदयों को छूएगा। वहीं जेवर विधानसभा के साबोता और रामनेर आदि गांवों में बसपा प्रत्याशी नरेंद्र भाटी डाढा का ठाकुर और ब्राह्मण  समाज के द्वारा भव्य स्वागत किया गया और बसपा को पुर्ण समर्थन देकर विजय बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान उनके साथ  आनंद भाटी, पंडित राजेन्द्र भारद्वाज, राजवीर चौधरी, ठाकुर प्रताप फौजी और मुख्य सेक्टर प्रभारी एड़ ओमप्रकाश आदि लोग मौजूद रहें। प्रत्याशी नरेन्द्र भाटी ने जेवर विधानसभा के गाँव में लोगों से जनसंपर्क किया । जेवर क़सबा से नासिर कुरैशी व रासिद कुरैशी,रवि कुमार,उधल सिंह तथा ग्राम साबौता से पूर्व नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार व् उनके साथ जोन प्रभारीगण, ग्राम . जाफाराबाद से मनीष कुमार,ग्राम . रामनेर से रिंक तथा कमल सिंह सैक्टर अध्यक्ष व् रोहताश सिंह पूर्व सैक्टर अध्यक्ष, ग्राम . बनवारीपुर से मनोज सैक्टर सचिव, ग्राम . मोह्बलीपुर से सोनू सैक्टर सचिव, ग्राम. धनसिया दस्तमपुर से सोनू सैक्टर अध्यक्ष, पवन कुमार, डॉ प्रेमपाल,धर्म सिंह प्रधान, ग्राम . कानपुर से राहुल कुमार व् धर्मवीर सिंह तथा ग्राम . जहांगीरपुर से रिंकू पूर्व सैक्टर अध्यक्ष, प्रवीन सैक्टर अध्यक्ष, जनेआलाम नगर अध्यक्ष, ग्राम . मारहरा से धर्मेन्द्र सैक्टर अध्यक्ष व् ग्राम . चचुरा से मुरारी लाल प्रधान, रघुराज सिंह आदि लोगों ने कार्यक्रम में समर्थन दिया। उधर बसपा प्रत्याशी नरेन्द्र भाटी ने कहा कि जेवर विधानसभा के लोगों से स्नेह व् भावनाओं मिली तथा अबकी बार बी.एस.पी की सरकार बनाने का वादा किया । वहीं बसपा प्रत्याशी ने युवाओं को रोजगार मुहैया कराने का वादा किया।