>
रोजगार दिलाना पहली प्राथमिकता और भूमि अधिग्रहण के मामले में न्याय दिलाएंगेः प्रधान धनीराम नागर
विजन लाइव/जेवर विधानसभा
जेवर विधानसभा क्षेत्र चुनाव-2022 चुनावी दंगल में सभी प्रत्याशियों ने प्रचार तेज कर दिया है। प्रत्याशियों के द्वारा विभिन्न मुद्दों में मतदाताओं को लुभाने का दौर जारी है। कोई किसान, मजदूर के दर्द की बात कर रहा है तो कोई विकास की तो, वहीं कई प्रत्याशी बेरोजगारी और भूमि अधिग्रहण के मुद्दे की बात कह रहे हैं। पथिक जन शक्ति पार्टी के प्रत्याशी प्रधान धनीराम नागर इस चुनाव में बेरोजगारी और भूमि अधिग्रहण का मुद्दा उठा रहे हैं। पथिक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी प्रधान धनीराम नागर ने दनकौर क्षेत्र के डेरीन गूजरान, महमदपुर गुर्जर, मिलक धनौरी, डूंगरपुर रिलका, चपरगढ, सिलारपुर, जुनैदपुर और मिर्जापुर आदि दर्जन भर गांवों में जनसंपर्क किया और वोट मांगे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गौतमबुद्धनगर एक औद्योगिक जिला है और इस लिहाज से यहां पूरे उत्तर प्रदेश ही बल्कि विभिन्न राज्यों के लोग रोजगार के लिए आते हैं और साथ ही योग्यतानुसार रोजगार पाते भी हैं। किंतु वहीं गौतमबुद्धनगर के युवाओं के साथ सौतला व्यवहार किया जा रह है। स्थानीय युवा जब यहां ंकंपनियों में नौकरी के लिए जाते हैं तो उन्हेंं यह कह कर टरका दिया जाता है कि नौकरी 200 किमी दूर के लोगों को ही मिलेगी। स्थानीय युवाओं के साथ नौकरी के नाम पर यह सौतेला व्यवहार कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण के नाम पर किसानों को जमकर लूटा जा रहा है। सरकार के इशारे पर यहां पर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्रधिकरण सिर्फ किसानों को लूटने में लगे हुए हैं मगर यह अब लूट आगे नही चलेगी। उन्होंने कहा कि पडोसी राज्य हरियाणा की तर्ज पर गांव के लोगों की सहमति से ही जमीन का अधिग्रहण होगा और मुआवजे का मूल्य भी गांव के लोगों की पंचायत में तय होगा। उन्होंने कहा कि शोषित और वंचित समाज की राजनीति में हिस्सेदारी के लिए पथिक जनशक्ति पार्टी लगातार संघर्ष करती रहेगी।