विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध संस्था महिला शक्ति सामाजिक समिति के प्रयासों से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे एक जनपद एक उत्पाद (ODOP ) योजना के तहत कई महिलाओं को आवेदन करवाया गया जिसमें कुछ के इंटरव्यू हुए। इनमें से 3 अनामिका मित्तल ,लक्ष्मी एवं सपना को ट्रेनिंग के लिए चुना गया ।नोएडा में इनके ट्रेनिंग हुई और अब इन्हें इनका टूल किट मिला है। यह हमारे लिए बहुत ही गर्व का अवसर है। की इन्हें सर्टिफिकेट के साथ-साथ यह टूलकिट मिला है जिसमें सिलाई से संबंधित लगभग सारी चीजें है ।आगे शायद इनके अकाउंट में कुछ रकम भी मिलेंगे और जॉब ऑफर भी आ सकते हैं। एक कंपनी के डायरेक्टर एवं समाज सेविका ममता ठाकुर के सहयोग से ही हमें इस योजना की जानकारी मिली महिला शक्ति ममता का हार्दिक धन्यवाद करती है।