विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा एनपीसीएल तुगलपुर के कार्यालय का घेराव किया। पंचायत का संचालन जिलाध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी ने किया ।इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय मीडिया रमेश कसाना ने बताया पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत किसान सुबह 10 बजे से ही किसान तुगलपुर स्थित एनपीसीएल कार्यालय पर इकट्ठा होने शुरू हो गये और 11:00 बजे एनपीसीएल के गेट पर पंचायत शुरू की जिसमें बिजली से संबंधित क्षेत्र के किसानों की आठ मांगे रखी जिसमें मुख्य रूप से किसानों के ऊपर लगाए जा रहे झूठे मुकदमे वापिस करना व बिना मीटर लगे किसान पर गलत बिल भेजना तथा ग्रामीण क्षेत्र में 24 घंटे बिजली सुनिश्चित की
करने,ग्रामीण क्षेत्र में टयूबैलो लगे मीटर हटाना आदि माँगो को रखा गुस्साऐ किसानों ने एनपीसीएल के गेट पर तालाबंदी कर दी करीब 2:00 बजे एनपीसीएल महाप्रबंधक सुबोध त्यागी वार्ता करने के लिए किसानों बीच पहुंचे वार्ता के दौरान किसानों के किसी भी मुद्दे पर सहमति न बनने पर किसानो ने एनपीसीएल के गेट पर तालाबंदी कर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गये मांगे पूरी होने तक धरना जारी रहेगा। इस मौके पर चौ बाली सिंह,गीता भाटी,देशराज नागर,अखिलेश प्रधान,सतीश कनारसी,पप्पे नागर ,अमित अवाना,पप्पू प्रधान,देवेन्द्र नागर,अजयपाल समसपुर,अजीत नागर,मनोज नागर,ओमबीर नागर,आंशु अट्टा,कमल यादव,मोहनपाल,महेन्द्र कसाना,अवध रावत,सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।