BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जेवर विधायक व भाजपा प्रत्याशी ठाकुर धीरेंद्र सिंह का दनकौर क्षेत्र में तूफानी दौरा



मुहल्ला गुर्जरवालान मे चौधरी दया प्रधान के आवास पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया
ऊंची दनकौर गांव को स्मार्ट विलेज की सूची में दर्ज करवा बारात घर आदि सभी विकास सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं: ठाकुर धीरेंद्र सिंह
विजन लाइव/ ऊंची दनकौर
जेवर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व भाजपा प्रत्याशी ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने दनकौर क्षेत्र में तूफानी चुनावी दौरा किया और भाजपा सरकार की उपलब्धियों और विकास कार्यों को लेकर वोट देने की अपील की। ऊंची दनकौर मे मुहल्ला कुरैशियान अकील कुरैशी, शाहिद कुरैशी, मुहल्ला लंगानवालान में इस्लामिया मदरसा, मुहल्ला सैफियान मे नूर मौहम्मद कुरैशी, मुहल्ला राजपूत आगरीवालान, मुहल्ला ब्राह्मणवालान मे संजय शर्मा बीडीसी और मुहल्ला गुर्जरवालान मे चौधरी दया प्रधान के आवास पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए जेवर विधायक व भाजपा प्रत्याशी ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा की योगी सरकार ने जेवर क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास कार्य कराए हैं। इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी विकास परियोजनाएं क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होंगी। स्वास्थ्य सुविधा के लिए मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर की भी सौगात  का क्षेत्र को मिल चुकी है। शिक्षा के लिए जेवर रबूपुरा और दनकौर में डिग्री कॉलेज की स्थापना भी कराई जा रही है। उन्होंने कहा की महाभारत कालीन दनकौर नगरी को पर्यटन के नक्शे पर उतारने का काम भाजपा सरकार के द्वारा किया जा रहा है। दनकौर देहात के ऊंची दनकौर गांव को स्मार्ट विलेज की सूची में यमुना प्राधिकरण द्वारा दर्ज करवा दिया गया है जिसमें बारात घर आदि सभी विकास सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा की एकलव्य की साधना स्थली और बाबा गुरु द्रोणाचार्य की तपोभूमि तथा बाबा शाह फिरोज चिश्ती की इस सरजंमी दनकौर के विकास में कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। इस मौके पर जनसंपर्क कार्यक्रम में राजेंद्र योगी, सर्वेंद्र कपासिया, नरेंद्र नागर ,सुरेंद्र नागर ,बीना भाटी,चौधरी दया प्रधान, चौधरी।जग्गू सिंह, चौधरी चरण सिंह, चौधरी रमेश डॉक्टर, चौधरी सतपाल, चौधरी प्रताप,चौधरी चन्दर,चौधरी  रणवीर,
धर्मपाल सैनी,ग्रीश शर्मा,संजय शर्मा,योगेश बाबा ,शाहिद खां कुरैशी,  नूर मौहम्मद कुरैशी ,आकिल कुरैशी, चौधरी अजीत सिंह आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।