विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
दादरी विकास खंड के गांव शाहपुर खुर्द में पिछले पंचवर्षीय योजना में हुए विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर शॉहपुर खुर्द के ग्रामीण करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय के नेतृत्व में सूरजपुर स्थित विकास भवन पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए जिला मुख्य विकास अधिकारी अनिल सिंह से तत्काल जांच की मांग कर भ्रष्टाचार उजागर करने की मांग की। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि दादरी विकासखंड के गांव शॉहपुर खुर्द में पिछली पंचवर्षीय योजना में शौचालयपुलिया का निर्माण एवं इंटरलॉकिंग सड़क औ के नाम पर हुए विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की जांच की मांग 2019 से गांव के निवासी चंद्रपाल बैसला के द्वारा जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी अनिल सिंह से की गई। लेकिन बार-बार अधिकारियों के द्वारा गलत रिपोर्ट लगाकर फाइल को दबाने का प्रयास किया गया। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि जांच में अधिकारियों के लापरवाह रवैया के खिलाफ मुख्य विकास भवन पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में जल्द से जल्द जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए अन्यथा करप्शन फ्री इंडिया संगठन एवं शॉहपुर खुर्द गांव के ग्रामीण मुख्य विकास भवन पर धरना प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान-चंद्रपाल सिंह अजब सिंह संतराम सिंह नीरज भाटी लक्ष्यवीर गोविंद कुमार लोकेश कुमार मोहित कुमार अचल कसाना गौरव सिंह प्रदीप कुमार संदीप कुमार रविंद्र प्रधान अनुज सचिन आदि लोग मौजूद रहे।