>
विजन लाइव/बिलासपुर
बसपा प्रत्याशी नरेंद्र भाटी डाढा के बडे भाई व पूर्व जिला पंचायत चेयरमैन वीरेंद्र डाढा ने बिलासपुर कसबे में जनसंपर्क किया और बसपा प्रत्याशी नरेंद्र भाटी डाढा को वोट देने की अपील की। इस मौके पर उनका बिलासपुर में कई स्थानों पर लोगो ने फूल मालाओं से लाद कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बहन कु0 मायावती का बनाया हुए यह गौतमबुद्धनगर जिला हैं। यहा पर गौतमबुद्धनगर यूनिवर्सिटी हो या फिर यमुना एक्सप्रेस-वे, कांशीराम हॉस्पिटल कासना जैसी तमाम विकास सुविधाएं दी हैं। इस बार फिर उत्तर प्रदेश में बहन कु0 मायावती के नेतृत्व मेंं बसपा की सरकार बन रही है। जेवर विधानसभा से इस बार बसपा प्रत्याशी नरेंद्र भाटी डाढा को भारी मतों से जिता कर उत्तर प्रदेश विधानसभा में भेजें जाकि यहां फिर विकास की गंगा बहाई जा सकें।