BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

हत्या के षडयन्त्र में शामिल बच्ची की दादी गिरफ्तार

 



विजन लाइव/ गौतमबुधनगर

थाना फेस-2 पुलिस ने बच्ची की हत्या के षडयन्त्र में शामिल बच्ची की दादी गिरफ्तार किया है।  नीरज शर्मा पत्नी स्व0 वेदप्रकाश निवासी थाना फेस-2, अपनी तीन वर्षीय पोती के अचानक दिनांक 24/12/2021 को गुम होने की सूचना दी थी। सूचना के आधार पर थाना फेस-2 नोएडा पर मु00सं0 746/2021 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने दावा किया है कि विवेचना के दौरान छानबीन पर गुमशुदा बच्ची का शव दिनांक 28/12/2021 को निर्माणाधीन कावेरी बिल्डिंग, ग्राम इलाहाबास, से बरामद हुआ था। पोस्टमार्टम आख्या से मृतका की हत्या कर शव को छिपाने व लैगिंक कृत्य के तथ्य पाये जाने के आधार पर अभियोग में धारा 363 भादंवि को विलोपित करते हुए धारा 302/201/376।ठ/377 भादवि व 5/6 पॉक्सो एक्ट की वृद्धि की गयी। विवेचना में प्राप्त साक्ष्य से पाया गया कि घटना मृतका की दादी नीरज शर्मा ने प्रेम प्रसंग एवं शादी रचाने में मृतका को बाधा मानकर षडयन्त्र के तहत अपने प्रेमी हेमन्त उर्फ मुनीम के माध्यम से हत्या करायी गयी। विवेचना से प्रकाश में आये अपराध षडयन्त्र में वांछित महिला अपराधी नीरज शर्मा को थाना फेस-2 पुलिस द्वारा टैम्पो स्टैण्ड कुलेसरा से गिरफ्तार किया गया है।