BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

ग्रेटर नोएडा के स्थानीय लोगों को सस्ते दरों पर इलाज व शिक्षा नहीं मिलने पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन करेगा पैदल मार्च


विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा 
 प्राधिकरण के द्वारा शिक्षण संस्थानों एवं अस्पतालों को दी गई जमीन की लीज डीड शर्त के अनुसार सभी अस्पतालों व स्कूलों को ग्रेटर नोएडा के स्थानीय किसान एवं शहर के लोगों को निशुल्क एवं सस्ते दरों पर सुविधाएं उपलब्ध करानी थी। लेकिन प्राधिकरण की लापरवाही और इस अस्पताल संस्थानों के मालिकों की तानाशाही के कारण पिछले 2 दशकों से लोगों को लाभ नहीं मिल पाया जिसके विरोध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन प्राधिकरण के अधिकारियों से मांग की थी कि सभी लोगों को सस्ती दरों पर शिक्षा अधिकार मिलना चाहिए। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के जिला अध्यक्ष चौधरी प्रेम प्रधान ने बताया कि शिक्षा और चिकित्सा की मांग को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन का संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने प्राधिकरण के अधिकारियों से मांग की लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है। इसके विरोध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन 5 जनवरी 2021 की सुबह 11:00 बजे परी चौक से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय तक हल्ला बोल प्रदर्शन करते हुए पैदल मार्च करेंगे। पैदल मार्च में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों लोग मौजूद रहेंगे।