BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

साइकिल रेस हम आउट ऑफ़ कंट्री का आयोजन बालक एवं बालिकाओं वर्ग में किया गया


विजन लाइव  / ग्रेटर नोएडा 
समृद्धि नागर फाउंडेशन मंजू नागर,चेयरमैन और महाराजा एग्रो फ़ूड की मैनेजिंग डायरेक्टर विशाल हिंदू युवा वाहिनी की राष्ट्रीय संयोजक मंजू नागर की तरफ़ से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जिला खेल कार्यालय गौतमबुद्ध नगर के मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम गौतमबुद्ध नगर में पाँच किलोमीटर में तीन किलोमीटर साइकिल रेस हम आउट ऑफ़ कंट्री का आयोजन बालक एवं बालिकाओं वर्ग में किया गया। उसके बाद ध्वजा रोपण का कार्यक्रम स्पोर्ट्स अधिकारी जिला गौतमबुद्धनगर की अनीता नागर के द्वारा हमें आमंत्रित किया गया। इसके लिए बहन अनिता नागर का बहुत बहुत धन्यवाद और समृद्धि नागर फ़ाउंडेशन की तरफ़ से सभी खिलाड़ी बच्चों के लिए 200 पैकेट मदर डेयरी गाय का दूध और केले सभी खिलाड़ी बच्चों को दिए गए। इस इन सब चीज़ों से मुझे अंदर से बहुत ख़ुशी मिलती है और मैं परमात्मा का लाख लाख हज़ारों बार धन्यवाद करती हूँ कि मुझे ऐसी छोटी छोटी चीज़ें करने का मौक़ा दे।