BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जेवर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के चुनाव जनसंपर्क अभियान ने जोर पकड़ा

केंद्रीय मंत्री व फरीदाबाद से भाजपा के सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने जेवर विधायक व भाजपा प्रत्याशी ठाकुर धीरेंद्र सिंह के समर्थन में डोर टू डोर कैंपेन किया और वोट मांगे
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
जेवर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का चुनाव जनसंपर्क अभियान जारी है। केंद्रीय मंत्री व फरीदाबाद से भाजपा के सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने जेवर विधायक व भाजपा प्रत्याशी ठाकुर धीरेंद्र सिंह के समर्थन में डोर टू डोर कैंपेन किया और वोट मांगे। केंद्रीय मंत्री व फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने मंगलवार को जेवर विधानसभा क्षेत्र के कासना, सिरसा ,लडपुरा, नवादा, चचूला  और सिलारपुर आदि गांवों में नुक्कड़ सभाएं कर वोट मांगे। इस मौके पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री व फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गौतमबुद्धनगर मे ऐतिहासिक विकास कार्य कराए हैं। सबका साथ सबका विकास और सबका विकास संकल्प पत्र के जरिए गौतमबुद्धनगर की नोएडा दादरी और जेवर विधानसभा में भाजपा सरकार सभी वायदों पर खरी उतरी है और प्रत्येक वर्ग के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर भरपूर विकास कार्य कराने का काम किया है। इन तमाम उपलब्धियों के सहारे गौतमबुद्धनगर की तीनों विधानसभाओ में भाजपा प्रत्याशी रिकॉर्ड मतों से विजयी होंगे। उन्होंने कहा कि गौतमबुद्धनगर की जेवर विधानसभा इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट स्थापित हो जाने से देश ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर भी स्थापित हो गई है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ही नहीं बल्कि मेडिकल डिवाइस पार्क,  फिल्म सिटी और डिग्री कॉलेज करोड़ों रुपए की अनेक विकास  परियोजना योजनाएं जिनमें फरीदाबाद से जेवर हाईवे का निर्माण ,फरीदाबाद से दनकौर के बीच में यमुना पुल का निर्माण जेवर विधयक  व भाजपा प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह की यह तमाम उपलब्धियां रिकॉर्ड तोड़ जीत के लिए सफल साबित होंगी। इस मौके पर धर्मेंद्र भाटी , चैनपाल प्रधान, जगदीप नागर ,अमित भाटी, गौरव कौशिक, विवेक कसाना, नीरज सरपंच, मनोज डाढा, मोहित कुलीपुरा, कमल डेढ़ा, राम सिंह नेताजी, सुरेश पंडित , राजू भाटी, राकेश भाटी आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।