धर्मेंद्र चंदेल जितने वाला पैनल
106 में से 99 पत्रकारों ने किया मतदान
चुनाव अधिकारी देवेंद्र सिंह, श्यामवीर चावड़ा और राजेश भाटी ने बताया कि 106 पत्रकार वोटर लिस्ट में शामिल थे। इनमें से 99 वोटरों ने मतदान किया है। चुनाव अधिकारी ने बताया कि बुधवार की सुबह 10:00 बजे नोएडा मीडिया क्लब के मतदान केंद्र में वोटिंग शुरू करवाई गई। निर्धारित वक्त 1:00 बजे तक निर्बाध रूप से मतदान किया गया है। कुल 99 वोटिंग हुई है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा शहर के स्वर्ण नगरी में ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब स्थित है।
धर्मेंद्र चंदेल पैनल ने नरेंद्र भाटी को हराया
धर्मेंद्र चंदेल के पैनल से उपाध्यक्ष पद पर बृजेश भाटी, महासचिव पद पर कपिल शर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर विशाल दुबे भाटी और कार्यकारिणी सदस्य के रूप में तरुण भड़ाना, नरेंद्र ठाकुर और रूपेंद्र सिंह हैं। दूसरे पैनल में अध्यक्ष पद पर नरेंद्र भाटी, उपाध्यक्ष पद पर कैलाश चंद, महासचिव पद पर राजेश गौतम, कोषाध्यक्ष पद पर भूपेश प्रताप सिंह, कार्यकारणी पद पर सुनील शर्मा और सोवेंद्र भाटी चुनाव लड़ रहे थे। नरेंद्र भाटी को इस चुनाव में हार का मुंह देखने को मिला है।
जितने वाला पैनल
धर्मेंद्र चंदेल - 77 वोट
बृजेश भाटी - 78 वोट
कपिल शर्मा - 69 वोट
विशाल दुबे - 66 वोट
नरेंद्र ठाकुर - 64 वोट
रूपेंद्र सिंह - 68 वोट
हारने वाला पैनल
नरेंद्र भाटी - 21 वोट
कैलाश चंद - 21 वोट
भूपेश प्रताप सिंह - 33 वोट
राजेश गौतम - 30 वोट
सुनील शर्मा - 31 वोट
सोवेंद्र भाटी - 28 वोट