BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

गांव दलेलगढ़ में वेटलिफ्टिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया

शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास, ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत : अजीत सिंह दौरा
गांवों में प्रतिभाओं की कमी नहीं, कमी सुविधाओं की सामर्थ्य वान आगे आएं : प्रवीण भारतीय


विजन लाइव/ बिलासपुर 
 गांव दलेलगढ़ में वेटलिफ्टिंग का टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि अजीत सिंह दौला कांग्रेस प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गांव देहात में प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत है । स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है । स्वास्थ्य के प्रति युवाओं में जागरूकता देख खुशी होती है । इन्हें प्रोत्साहित करते रहना चाहिए । विशिष्ट अतिथि प्रवीण भारतीय संस्थापक करप्शन फ्री इंडिया फोर्स ने मौजूद लोगों से कहा कि समाज के सामर्थ्यवान लोगों को आगे आने की जरूरत है । गांवों में प्रतिभाओं की कमी नहीं कमी सुविधाओं की है । रविवार टूर्नामेंट में 5 कैटेगरी थी । जिसमें वेट फ्री में पवन नागर पीपल का प्रथम, द्वितीय स्थान रिंकू भाटी डाबरा व तृतीय स्थान अनिल पहलवान पीपल रहे । 86 से 95 किलोग्राम कैटेगरी में रिंकू भाटी डाबरा प्रथम, पवन नागर दादूपुर द्वितीय व अन्नू तृतीय स्थान दादूपुर रहे । 75 से 85 किलोग्राम कैटिगरी में अनु प्रथम स्थान, सुधाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया । इस कैटेगरी में प्रतिष्ठान के लिए कोई भी प्रतिभा नहीं थी । 65 से 75 किलोग्राम कैटेगरी में रिंकू प्रथम स्थान, सचिन द्वितीय स्थान व सुमित प्रधान तृतीय स्थान और 55 से 65 किलोग्राम में वर्ड क्रम में रविंद्र चौधरी ब्रांडा प्रथम स्थान, प्रिंस इमलिया का द्वितीय स्थान व मनीष तृतीय स्थान पर रहे । इस मौके पर प्रतियोगिता आयोजक अमित भाटी दलेलगढ़ व कमेटी सदस्य मास्टर रणवीर, जेबी एडवोकेट, विनोद भाटी एडवोकेट, सरताज सैफी, केहर भाटी, झब्बर भाटी, मास्टर महकार व राकेश नागर सहित आसपास गांवों से सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।