भाजपा जिला कार्यालय पर संगठनत्मक बैठक का आयोजन हुआ
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
भाजपा जिला कार्यालय पर एक संगठनत्मक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह का सम्बोधन और कार्यकर्ताओं के साथ कामकाजी बैठक हुई।बैठक को संबोधित करते हुए राधा मोहन सिंह ने कहा कि सभी कार्यकर्ता डोर टू डोर सम्पर्क करें और बाक़ी अपने अपने जो संगठन के कार्य मिले हे उनमें लगेंगे, बूथ को मज़बूत बनाने के लिये प्रत्येक बूथ के घर घर तक पहुँचे। पार्टी संघटन के विचारो से सहमत प्रभावी संगठन के लोगों से मिलें। उन्हें पार्टी से जोड़ें एक एक कड़ी को मिलाते हुए पार्टी को मज़बूत करें और अपने प्रत्याशी दादरी से विधायक तेजपाल नागर को विजये बनाकरके भेजेंगे और प्रदेश में फिर से योगी की सरकार बने यही हमारा संकल्प है। जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने कहा कि सब कार्यकर्ता मिलकर अपने जिले की सीटों को पहले से भी ज़्यादा वोटों से जीतेंगे । जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिलेगा । बस हम सबको सभी बूथों पर जाकर सम्पर्क अवश्य करना है। जनता के मन में तय भाजपा जय भाजपा है। आज भाजपा परिवार में कुछ लोगों ने सदयस्ता ली है। बैठक के अवसर पर पूर्व मंत्री व एमएलसी नरेन्द्र भाटी, जिला उपाध्यक्ष सुनील भाटी, दादरी नगरपालिका अध्यक्ष गीता पंडित, जिला महामंत्री धर्मेंद्र कोरी, दीपक भारद्वाज, सेवानंद शर्मा, गजेन्द्र मावी ,मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, सह मीडिया प्रभारी सचिन शर्मा, सतेंद्र नागर ,पवन रावल, राकेश राणा ,आनन्द भाटी ,डॉक्टर अशोक नागर, चंद्रवीर नागर, गुरुदेव भाटी, रवि भदोरिया, संजय भाटी ,अनिता गौतम आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।