भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में दिल्ली सरकार के देशभक्ति बजट के तहत पीडब्ल्यूडी द्वारा हाई-मास्ट राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना की जा रही है। सरकारी अधिकारियों के मुताबिक इस पहल के तहत पीडब्ल्यूडी को दिल्ली भर में 500 जगहों पर हाई मास्ट तिरंगा लगाना है। उन्होंने बताया कि हम गणतंत्र दिवस तक सकारात्मक रूप से शहर के विभिन्न स्थानों पर 75 हाई-मास्ट तिरंगे स्थापित करेंगे। शेष के 31 मार्च तक आने की संभावना है। ये तिरंगे 35 मीटर (100 फीट से अधिक) ऊंचे होंगे।
अधिकारियों ने बताया कि ये राष्ट्रीय झंडे सार्वजनिक स्थानों जैसे पार्कों, बड़े स्कूल भवनों, बाजार परिसरों, आवासीय परिसरों, मैदानों आदि पर लगेंगे। उन्होंने कहा कि तिरंगे इस तरह से लगाए जाएंगे कि वे हर 2-3 किलोमीटर पर दिखाई दें। कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में स्थापित 200 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज की तर्ज पर ध्वजारोहण किया जाएगा।