जेवर क्षेत्र की जनता भारी बदलाव के मूड में है और कांग्रेस की ओर बड़ी आशा भरी नजरों से देख रही है: मनोज चौधरी
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
गौतमबुद्धनगर की जेवर विधानसभा - 63 से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मनोज चौधरी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष व जेवर विधानसभा प्रत्याशी मनोज चौधरी बुधवार को कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचे, इस मौके पर उनके साथ गौतमबुद्धनगर कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चौधरी ने कहा कि किसानों मजदूरों और युवाओं की लड़ाई कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक लड़ती ही रही है।
उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के कार्यकाल में न तो विकास हुआ है और न हीं किसानों को उनका वाजिब मिला है। जेवर विधानसभा क्षेत्र मे युवा को रोजगार के नाम पर लगातार गुमराह किया जा रहा है। भाजपा विधायक इन तमाम जनता के मुद्दों से आंखें मूंदे रहे हैं यही कारण है कि इस बार क्षेत्र की जनता भारी बदलाव के मूड में है और कांग्रेस की ओर बड़ी आशा भरी नजरों से देख रही है। निश्चित ही इस चुनाव में उनकी विजय होगी और वह इन तमाम मुद्दों को लेकर जनता के लिए पूरी शिद्दत के साथ काम करेंगे।