विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
मिशन एजुकेशन सेंटर के बच्चों, की निशुल्क शिक्षा, शिक्षा से जुड़ी सभी सामग्री, कपड़े एवं खाने पीने का निरंतर ध्यान रखने के,अलावा नन्हक फाउंडेशन ने नए साल 2022 में नई डांस टीचर का सौगात दिया।
पहले दिन ही बच्चों ने टीचर एवं हम सबके दिल जीत लिए अपने परफॉर्मेंस से ।आप भी देखिए कैसे चहक रहे हैं ये और चमक रहे है इनके चेहरे ,अपनी टीचर के साथ ताल से ताल से ताल मिलाते हुए। श्वेता एक बहुत ही प्रतिभाशाली एवं व्यस्त डांस टीचर होने के बावजूद समाज सेवा की इच्छा एवं प्रेम भाव के कारण स्वयं आगे बढ़ कर यह जिम्मेवारी ली है ।