फज्जु प्रधान को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का युवा का जिलाध्यक्ष, सतपाल ठेकेदार मिलक को तहसील अध्यक्ष एवं रिजवान उर्फ चीनी को ग्राम प्रमुख उस्मानपुर बनाया गया
विजन लाइव /दनकौर
दनकौर क्षेत्र के उस्मानपुर गांव में शिवसेना का सदस्यता अभियान चलाया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों को संगठन की सदस्यता दी गई और फज्जु प्रधान को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का युवा का जिलाध्यक्ष, सतपाल ठेकेदार मिलक को तहसील अध्यक्ष एवं रिजवान उर्फ चीनी को ग्राम प्रमुख उस्मानपुर बनाया गया। युवा जिला अध्यक्ष त्रिलोक गुर्जर ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शिवसेना पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी और उन्होंने सभी ग्रामवासियों से शिवसेना के लिए वोट करने के लिए कहा । त्रिलोक नागर ने कहा कि इस समय प्रदेश की कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था एवं बेरोजगारी चरम पर है । वर्तमान की प्रदेश सरकार ने वादे तो किए, लेकिन उनको धरातल पर पूरा नहीं किया गया। इस मौके पर अनूप चौधरी सक्का, प्रमोद पहलवान जिला उपाध्यक्ष युवा और रोहित नागर ,योगी नागर, अजीत नागर ,गौरव नागर ,रिंकू नागर ,राकेश नागर, अनु नागर, गोपाल पंडित खेड़ा ,हरीचंद मावी, मौसम अली, साजिद अली, गुलफाम, दिलावर खान ,शमीम, आबिद अली ,आदिल ,असलम, आकिल ,राशिद आदि शिवसैनिक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।