विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा. सिटी बस सर्विस को ग्रेटर नोएडा के लिए हरी झंडी मिल गई है. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा और कोई अड़चन नहीं आई तो जनवरी में सिटी बस सर्विस शुरू हो जाएगी. यूपी रोडवेज (UP Roadways) के साथ मिलकर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida) बस सर्विस शुरू करने जा रही है. फिलहाल 10 बसों के साथ सिटी बस सर्विस शुरू की जाएगी. ग्रेटर नोएडा के सभी सेक्टर, गांव और ग्रेनो वेस्ट को भी सिटी बस के 5 रूट में रखा गया है
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) और कलेक्ट्रेट को ध्यान में रखते हुए रूट तय किए गए हैं.
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ नरेन्द्र भूषण और यूपी रोडवेज के एमडी नवदीप के बीच हाल ही में एक बैठक हुई थी. बैठक में यह बात तेजी से उठी कि सिटी बस से उतनी इनकम नहीं हो पाती है जितना खर्च होता है. इस पर सीईओ ने कहा कि लागत और इनकम के बीच जो भी अंतर आएगा उसकी भरपाई ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी करेगी. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली-गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़ को ग्रेटर नोएडा ईस्ट-वेस्ट और गांवों से जोड़ने के लिए उन शहरों से आने वाली बसों को अस्थाई बस स्टॉप तक लाया जाएगा.