BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सवेरा योजना में पुलिस द्वारा जाना बुजुर्गो का हाल,किसी भी समस्या होने पर अधिकारियों द्वारा बुजुर्गो/सीनियर सिटीजनों को दिये गये अपने नम्बर

 




विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशन में सवेरा योजना के अन्तर्गत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा जाना बुजुर्गो का हाल,किसी भी समस्या होने पर अधिकारियों द्वारा बुजुर्गो/सीनियर सिटीजनों को दिये गये अपने नम्बर। पुलिस कमिश्रर गौतमबुद्धनगर अपराध नियंत्रण के साथ-साथ कमिश्ररेट में निवास करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा तथा समस्या के प्रति बेहद गंभीर है,उनके द्वारा अपराधियों के विरूद्ध समय समय पर अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही की जा रही है साथ ही आम नागरिकों जिसमें विशेषतः बुजुर्गो/सीनियर सिटीजनों जो अपने बच्चों से किन्ही कारणो से अलग रह रहे है या बच्चों के विदेशो/जिले से बाहर नौकरी करने के कारण माता पिता अकेले रह रहे हैं उनकी सुरक्षा व परेशानियों को ध्यान मे रखते हुये सवेरा योजना नाम से एक अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत पुलिस कमिश्रर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में एसीपी नोएडा-2 रजनीश द्वारा पुलिस बल के साथ सेक्टर 22 स्थित सीनियर सिटीजनों के पास जाकर हाल चाल लिया गया तथा उनसे उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तथा कोई भी समस्या या परेशानी होने पर तत्काल पुलिस से सम्पर्क करने के लिये कहा गया जिसके लिये एसीपी-2 नोएडा द्वारा पुलिस सहायता नम्बर व अपना सम्पर्क नम्बर भी साझा किया गया। पुलिस द्वारा सवेरा योजना के अंतर्गत किये गये इस कार्य की सीनियर सिटीजन्स द्वारा पुलिस कमिश्रर गौतमबुद्धनगर की प्रशंसा करते हुये धन्यवाद किया।