BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दनकौर में जनपद स्तरीय आईसीटी पुरस्कार प्रतियोगिता संपन्न


विजन लाइव /दनकौर 
जनपद स्तरीय आईसीटी पुरस्कार प्रतियोगिता 2021-22 का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दनकौर, गौतमबुद्ध नगर में किया गया। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा विगत 4 वर्षों से आईसीटी पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शिक्षकों के उत्कृष्ट आईसीटी नवाचारों को सराहा जा रहा है। वर्तमान समय में आईसीटी की बढ़ती उपयोगिता एवं शिक्षा में उसके उपयोग को ध्यान में रखते हुए इसका आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  डायट प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक  प्रवीण कुमार उपाध्याय द्वारा की गई। प्रतियोगिता के मापदंडों की बात करें, तो  जिसमें शिक्षकों द्वारा सूचनाओं के आदान-प्रदान में, ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन में, विद्यालय प्रबंधन में, छात्रों के पंजीकरण एवं उपस्थिति, हितधारको के साथ संवाद आदि में आईसीटी के उपयोगिता को परखा गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी फरवरी 2022 में राज्य स्तर की प्रतियोगिता में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे। अंत में प्राचार्य  ने शिक्षकों के अति सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस प्रकार शिक्षकों ने आईसीटी से जुड़े कार्यों को प्रस्तुत किया उसे देख कर यह निश्चित हो गया कि अगर इसी प्रकार तकनीकी का उपयोग संप्रेषण एवं अभिप्रेरित किया गया तो बच्चों को सीखने में सहायता प्राप्त होगी। मूल्यांकन समिति में वरिष्ठ प्रवक्ता श्रीमती सुमन यादव और सुश्री बरखा सिंह और प्रवक्ता डॉ.प्रताप सिंह  ने अपनी भूमिका निभाई। प्रतियोगिता का संयोजन प्रवक्ता डॉ. नीरज और श्रीमती ज्योति अग्रवाल द्वारा किया गया एवं मंच संचालन प्रवक्ता राजेश खन्ना और नीता सिंह ने किया।