पूर्व सांसद प्रत्याशी व समाजसेवी नौरत्न सिंह ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यापालक अधिकारी को अलग अलग पत्र लिख कर मांग की गई है कि इन तमाम बुनियादी सुविधाओं को जल्द से जल्द से दिलवाया जाए
विजन लाइव/दनकौर
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के गांव कनरसा में साफ सफाई, क्षतिग्रस्त रास्तांं, सीवर, शौचालय और बरात घर की सुविधा लोगों को मयस्सर नही हैं। पूर्व सांसद प्रत्याशी व समाजसेवी नौरत्न सिंह ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यापालक अधिकारी को अलग अलग पत्र लिख कर मांग की गई है कि इन तमाम बुनियादी सुविधाओं को जल्द से जल्द से दिलवाया जाए। ग्रेटर नोएडा के मुख्य कार्यापालक अधिकारी को पत्र में पूर्व सांसद प्रत्याशी व समाजसेवी नौरत्न सिंह ने अवगत कराया है कि गांव में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा करीब 13 साल पहले एक बारात घर बनाया गया है मगर यह बदहाली की मार झेल रहा है यहां न बिजली की फिटिंग है और न ही पानी की सप्लाई की व्यवस्था है, शौचालय भी आज तक चालू
नही हो पाए हैं। बरात घर की अब तो दीवारें तक टूटने लगी हैं छत का प्लास्टर टूट कर नीचे गिरता रहता है। जब कि गांव में कोई दूसरा विवाह स्थल नही है इसलिए इस जर्जर हो चुके बारात घर का जीर्णोद्वार कराते हुए बिजली, पानी और शौचालय तक की चाक चौंबद व्यवस्था कराई जावे। पूर्व सांसद प्रत्याशी व समाजसेवी नौरत्न सिंह ने दूसरे पत्र में मुख्य कार्यापालक अधिकारी को यह भी अवगत कराया है कि दनकौर सिकंद्राबाद रोड से गांव कनरसा को जाना वाला मुख्य मार्ग टूट कर क्षतिग्रस्त हो चुका है। इस मार्ग से कनरसा ही नही बल्कि गांव जुनैदपुर तक लोग भी आते जाते हैं। साथ ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा करीब 13 वर्ष पहले एक सामूहिक शौचालय का निमार्ण कराया था जो शो पीस बन कर रह गया हैं। सामूहिक शौचालय आज तक चालू नही है और न ही बिजली और पानी की कोई व्यवस्था है, इसे तत्काल चालू कराया जाए। साथ में गाव में सीवर, कूडे की उचित व्यवस्था न होने से गंदगी में फैली हुई रहती है। नालियों में से पानी नही निकल पाता है और यही कारण है कि गांव का गंदा पानी फैल कर सडक पर सडता रहा है। पूर्व सांसद प्रत्याशी व समाजसेवी नौरत्न सिंह ने पत्र में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यापालक अधिकारी से मांग की है कि इन तमाम बुनियादी सुविधाओं को तत्काल दिलाया जाए और साथ में जिम भी तत्काल खुलवाया जाए।