BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्वनगर द्वारा की गई बैठक

 



 विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु मा0 जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्वनगर की अध्यक्षता में जनपद गौतमबुद्वनगर के विभिन्न विभागो के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित अधिकारीगणों को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को चिन्हित करने तथा नोटिस आदि भिजवाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसके साथ साथ राष्ट्रीय लोक अदालत मे प्री-लिटीगेशन स्तर पर बैंक ऋण से संबंधित मामलों के निस्तारण हेतु जिला अग्रणि प्रबंधक व बैंक प्रंबधकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बैंक के पदाधिकारीगण को प्री-लिटीगेशन स्तर पर अधिक से अधिक मामलों को चिन्हित कर राष्ट्रीय लोक अदालत में लगाये जाने हेतु निर्देश दिये गये तथा राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने, हेतु अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने हेतु भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उक्त बैठक में माननीय जनपद न्यायाधीश  अशोक कुमार सप्तम के साथ राजीव कुमार वत्स अपर जिला जज/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, जयहिंद कुमार सिंह सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,  नितिन मदान अपर जिलाधिकारी ई, श्रीमती कोमल पंवार, डिप्टी कलेक्टर/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, अशोक कुमार वरिष्ठ कोषाधिकारी,  बी0के0 गुप्ता, डिप्टी मैनेजर केनरा बैंक,  वेदरत्न कुमार जिला अग्रणि प्रबंधक, शैलेन्द्र बहादुर सिंह  जिला समाज कल्याण अधिकारी,  दीपक कुमार शाह  सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी,  सुरेन्द्र राकेश  श्रम अधिकारी, गौरव कुमार अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी,  ब्रहम जीत भाटी जिला शासकीय अधिवक्ता क्रिमिनल,  चरनजीत नागर  जिला शासकीय अधिवक्ता राजस्व, नीरज शर्मा, जिला शासकीय अधिवक्ता, सिविल,  दिलीप कुमार चीफ मैनेजर, इंडियन बैंक, सी0आर0 द्विवेदी, श्रीमती सिपरा विश्वकर्मा  मैनेजर प्रथमा यू0पी0 ग्रामीण बैंक,  शिवराज सिंह चीफ मैनेजर बैंक आॅफ इडिया, प्रशांत पाराशर मैनेजर, भारतीय स्टेट बैंक, जितेन्द्र, चीफ मैनेजर, बैंक आॅफ बडौदा, अकुंश सिन्हा  चीफ मैनेजर, इंडियन ओवरसीज बैंक, एडविन हषलाल, मैनेजर  पंजाब नेशनल बैंक, सुनील यादव  चीफ अकाउटर आफिसर भारतीय संचार निगम लिमिटेड, श्रीमती सोनल कुशवाहा  अकांउट आफिसर  भारतीय संचार निगम लिमिटेड,  जितेन्द्र कुमार  जिला प्रोबेशन कार्यालय, श्रीमती तुलिका मुखर्जी, सिनियर मैनेजर, बैंक आफ इंडिया, अशोक कुमार  मैनेजर, इंडियन बैंक, आलोक शर्मा  हेड लिगल  एनपीसीएल, कपिल देव शर्मा, मैनेजर लीगल  एनपीसीएल उपस्थित हुयेे।