विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
किसान एकता संघ की महापंचायत हज़ारों किसानों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा स्थित यमुना प्राधिकरण पर सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता रंगलाल सिंह ने तथा संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रमोद शर्मा ने किया। किसान प्रातः 6 बजे से ही महापंचायत में शामिल होने लगे, दोपहर तक हज़ारों किसानों ने प्राधिकरण पर लिखित रूप से आठ माँगों को लेकर घेराव किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने कहा कि किसानों को 64.7 प्रतिशत अतरिक्त मुआवज़ा, ईस्टर्न पेरिफेरल पर बने इंटरचेंज से प्रभावित किसानों को 3640 रुपया प्रति वर्ग मीटर दिया जाए, किसानों को दस प्रतिशत आवासीय भूखंड बिना डेवलेपमेंट चार्ज के दिये जायें, बैकलीज पर लगे जुर्माने को तत्काल हटाया जाये तथा पुरानी आबादी व बैकलीज का निस्तारण तत्काल दिया जाए, किसानों के बच्चों को शिक्षण संस्थानों में निशुल्क प्रवेश तथा फीस में पचास प्रतिशत की छूट दी जाए, गांवों में पुस्तकालय व कढ़ाई, बुनाई, सिलाई केंद्र स्थापित किये जाएं, प्रभावित गांवों के क्षेत्र में बालिका इंटर कॉलेज की स्थापना की जाए। किसानों की आठ माँगों में से छः माँगों पर प्राधिकरण से सहमति बनी। इस मौके पर चौधरी बाली सिंह, गीता भाटी, रमेश कसाना, देशराज नागर, प्रमोद शर्मा, पप्पू प्रधान, अमित अवाना, कृष्ण बैंसला, मनीष बीडीसी, सतीश कनारसी,राकेश नागर, जगदीश शर्मा, पप्पे नागर, मनवीर नागर, आजाद अधाना, उम्म्मेद एडवोकेट, सुमित चपरगढ़, अरविंद सेकेट्री, अजब सिंह, बेगराज नागर, ओमबीर नागर, जग्गा अधाना, अमरीश महल, प्रमोद हूण समेत हज़ारों किसान मौजूद रहे।