BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

दादरी भट्टा रोड से ग्राम कठहेरा तक बनाई जा रही सडक निमार्ण में घटिया सामग्री लगाए जाने का आरोप

 



ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत ज़िलाधिकारी से किए जाने का भी फैसला किया हैः मनीष भाटी बीडीसी 

 





विजन लाइव/दादरी

दादरी भट्टा रोड से ग्राम कठहेरा तक बनाई जा रही सडक निमार्ण में घटिया सामग्री लगाए जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। दादरी भट्ठा रोड से कठेहरा गांव होते हुए क़ब्रिस्तान और दादरी तक लगभग 2 किमी की यह सड़क पीडब्लूडी विभाग द्वारा बनाई जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि सडक बनने से पहले ही उखडनी शुरू हां गई है। इस सडक निमार्ण के लिए मनीष भाटी बीडीसी ने पत्र के माध्यम से डीएम से मांग रखी थी। किंतु अब जब पीडब्लूडी द्वारा यह सडक बनाई जा रही है तो इतनी घटिया सामग्री लगाई गई है कि यह सडक बनने से पहले ही उखडनी शुरू हो गई है। मनीष भाटी बीडीसी ने कहा कि कठेहरा गांव के ग्रामीण व आस पास के ग्रामीण सड़क टूटी होने परेशान थे, सड़क को जल्द से जल्द बनाए जाने की मांग रखी गई थी। अब जब बनाई जा रही है सडक को देखने के लिए ग्रामीण पहुंचे तो पता चला कि सड़क की गुणवत्ता इतनी खराब है कि उसमें बजरी ऊपर की तरफ़ हाथ लगाने से बाहर निकल रही है, न तारकोल की मात्रा पर्याप्त रूप से है। सड़क बनाने में ना ही गड्ढों को सही तरह से भरा जा रहा है। ठेकेदार व पीडब्ल्यूडी के जेई को भी इस तरह के भ्रष्टाचार से अवगत कराया गया है कि सड़क में घटिया सामग्री लगाई जा रही है, अभी से ही सड़क टूटने लगी है। उन्हांने बताया कि ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत ज़िलाधिकारी से किए जाने का भी फैसला किया है। जल्द ही जिलाधिकारी को इस मामले मे एक ज्ञापन सौंपा जाएगा और संबंधित ठेकेदार व जेई के खिलाफ़ कार्यवाही करने के साथ साथ पुनः सडक निमार्ण करने की मांग की जाएगी। इस मोके पर ग्रामीण राकेश भाटी, ब्रहम भाटी,अमित भाटी,धीरज भाटी,अधित्या भाटी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।