भारतीय किसान यूनियन बलराज ठेकेदारों व गरीब मजदूरों व असाहय लोगों के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर इस लड़ाई में साथ खड़ी है- शौकत अली चेची
विजन लाइव/ नोएडा
ठेकेदारों व गरीब मजदूरों के समर्थन में भारतीय
किसान यूनियन (बलराज) का पंचशील बिल्डर की तानाशाही के विरोध में बिल्डर के
कार्यालय सैक्टर 63 एच नौएडा पर तीसरे दिन भी कड़कड़ाती ठंड में
अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा, लेकिन गरीब,
मजदूरों व ठेकेदारों की सुध लेने कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा। किसान नेता इंदर
नागर ने बताया कि पंचशील बिल्डर द्वारा ठेकेदारों को फोन पर जान से मारने की
धमकियां दी जा रही है,
जिसकी ओडियो रिकार्डिंग भी है, जो
एल०आई०यू० को दी गई है। अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन बाहुबली पंचशील बिल्डर पर
क्या कार्रवाई करती है, या
सत्ता में बैठे जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रभाव में आकर गरीबों की जान का खतरा पैदा
करती है। भारतीय किसान यूनियन बलराज के राष्ट्रीय महासचिव ऊधम भाटी का कहना है कि
ठेकेदारों व गरीब मजदूरों को पंचशील बिल्डर द्वारा जान से मारने की जो धमकियां दी
जा रही है,
पुलिस प्रशासन उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करे और ठेकेदारों व उनके परिवारों को
सुरक्षा दी जाए। भारतीय किसान यूनियन बलराज ठेकेदारों व गरीब मजदूरों व असाहय
लोगों के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर इस लड़ाई में साथ खड़ी है, यदि प्रशासन ने शीर्ष समाधान नहीं
किया तो संगठन बहुत जल्दी बड़ा निर्णय लेगा और बिल्डर से मजदूरों व ठेकेदारों की
खून पसीने की कमाई का एक एक हिसाब-किताब लेगा। इस
मौके पर भारतीय किसान यूनियन बलराज के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली चेची, प्रदेश
महासचिव प्रदीप ठाकुर, विजय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।