BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने हिमसागर अपार्टमेंट पर लगाया जुर्माना

 


कूड़े का निस्तारण न करने पर ग्रेटर नोएडा  प्राधिकरण ने की कार्रवाई

 




विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बिल्डर्स एरिया स्थित हिमसागर अपार्टमेंट सोसाइटी पर 11,700  रुपये का जुर्माना लगाया है। कूड़े का उचित निस्तारण न करने पर प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है। ग्रेटर नोएडा में ठोस अपशिष्ट कूड़ा प्रबंधन नियम 2016 लागू है। इसके तहते बल्क वेस्ट जनरेटरों, मसलन बड़ी सोसाइटियों, शिक्षण संस्थानों आदि को कूड़े का निस्तारण खुद से करना होता है। ग्रेटर नोएडा  प्राधिकरण री-साइकिल न हो पाने वाले इनर्ट वेस्ट को ही उठाता है। उसके लिए निर्धारित शुल्क देना पड़ता है। जनस्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सलिल यादव के निर्देश पर टीम ने शुक्रवार को मौक पर जाकर सोसाइटी का निरीक्षण किया। सोसाइटी से निकलने वाले वेस्ट के निस्तारण प्रक्रिया को जायजा लिया। मौके पर कूड़े का पृथकीकरण नहीं पाया गया।  सभी तरह का मिश्रित कूड़े का ढेर मिला, जिस पर टीम ने 11,700 रुपये का जुर्माना लगाते हुए तीन कार्यदिवस में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खाते में जमा कराने और कूड़े का उचित प्रबंधन करने के निर्देश दिए। सीईओ नरेंद्र भूषण ने सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों से कूड़े का उचित प्रबंधन कर ग्रेटर नोएडा को साफ-सुथरा रखने में सहयोग की अपील की है।