विजन लाइव / बुलंदशहर
तमिलनाडु में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी धर्मपत्नी सहित 15 लोगों की दुर्घटना में हुई मृत्यु से देश को जो क्षति हुई है उसके प्रति रेनेसां स्कूल की सी .टी.ओ.एनसीसी अधिकारी सीमा सिंह व रेनेसां स्कूल सीनियर विंग से पी.आर.ओ विक्रांत राज सिरोही की उपस्थिति में रेनेसां स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए, काला आम मलका पार्क में कैंडल जलाकर रावत जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी । रेनेसां स्कूल के मुख्य प्रशासक अभिराग शर्मा, वरिष्ठ शासक विश्वास शर्मा एवं शिवम शर्मा ,प्रशासक वरुण कौशिक, प्रधानाचार्य प्रवेश मेहरा, समाजसेवी संजय गोयल ने भी उन सभी शहीदों के लिए-ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और उनके परिजनों को यह असहनीय पीड़ा सहन करने की शक्ति देने की प्राथना की। एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मलका पार्क में महात्मा गांधी व विवेकानंद जी की मूर्तियों व आसपास की साफ सफाई भी की | एनसीसी कैडेट्स में मुख्य रूप से सुरभि, अक्षिता, अनन्या ,आर्ची ,संजना ,भव्या वैष्णवी, हिमांशी, यशी आदि उपस्थित रहे।