BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

फायर सेफ्टी की नई पहल:-- हाईराइज बिल्डिंगों में फायर सेफ्टी की हो रेटिंग ः नरेंद्र भूषण


ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट में आयोजित फायर इंडिया-2021 एक्सपो में बोले सीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
 ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने एक्सपो मार्ट में आयोजित फायर इंडिया 2021 एक्सपो में हाईराइज बिल्डिंगों में फायर सेफ्टी को बढ़ावा देने के लिए रेटिंग सिस्टम लागू करने की वकालत की। इंस्टीट्यूशन ऑफ फायर इंजीनियर्स की तरफ से आयोजित इस तीन दिवसीय एक्सपो में बतौर अतिथि पहुंचे सीईओ नरेंद्र भूषण ने कहा कि जिस तरह ग्रीन बिल्डिंगों की रेटिंग की जाती है उसी तरह हाईराइज बिल्डिंगों में फायर सेफ्टी की भी रेटिंग होनी चाहिए। फायर सेफ्टी की रेटिंग देने वाली एजेंसियों के जरिए इस पर अमल किया जा सकता है। ‍वे बिल्डिंगों में जितने फायर उपकरण लगे हों उसके हिसाब से एक, दो, तीन, चार व पांच रेटिंग दे सकती हैं। इस जानकारी को सार्वजनिक  भी किया जाना चाहिए, ताकि लोगों को पता रहे कि कौन सी बिल्डिंग को फायर सेफ्टी की कितनी रेटिंग मिली है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इसके लिए पूरी तरह से सहयोग करने को तैयार है। अग्निशमन विभाग इस काम में प्रमुख भूमिका निभा सकता है। सीईओ ने बताया कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण की तरफ से हाईराइज इमारतों को ध्यान में रखते हुए करीब 18 करोड़ रुपये की कीमत का 72 मीटर हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म अग्निशमन विभाग को उपलब्ध कराया गया है। सीईओ ने बताया कि  ग्रेटर नोएडा की भवन नियमावली में प्रावधान है कि ऊंचे भवनों का निर्माण कार्य एनबीसी के चैप्टर फोर 'फायर प्रोटेक्शन' के अनुसार होना चाहिए। अग्निशमन विभाग द्वारा जारी फायर सेफ्टी की एनओसी का आकलन कर लेने के बाद ही प्राधिकरण से कंपलीशन या ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट जारी किए जाते हैं। यह कार्यक्रम शनिवार तक चलेगा।