BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

पुलिस उपायुक्त महिला एवं बाल सुरक्षा वृंदा शुक्ला की अध्यक्षता में पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 में मानव तस्करी विशेष कार्यशाला

 

 






विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की महिला सुरक्षा ईकाइ व ए0एच0टी0यू0 टीम में नियुक्त पुलिसकर्मियों को मानव तस्करी जैसे गंभीर विषय के विधिक पहलुओं से अवगत कराते हुए इस पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अमेरिकन एम्बेसी वं FXB सुरक्षा के सहयोग से एक दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों में मानव तस्करी के मामलों को गम्भीरता से लेते हुये उनके निवारण एवं इसके प्रकरणों में विधिक रूप से विवेचना के गुणवत्ता एवं सुदृढता लाना रहा। पुलिस कमिश्नर  आलोक सिंह के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त महिला एवं बाल सुरक्षा वृंदा शुक्ला की अध्यक्षता में पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 में महिला सुरक्षा ईकाइ में नियुक्त उपनिरिक्षकों एवं ए0एच0टी0यू0 टीम में नियुक्त पुलिसकर्मियों को मानव तस्करी जैसे गंभीर विषय के विधिक पहलुओं से अवगत कराने व इस पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से एक दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम FXB सुरक्षा एवं अमेरिकन एम्बेसी द्वारा सयुक्त रूप से आयोजित किया गया। इस कार्यशाला के दौरान अमेरिकन एम्बेसी के उत्तरी भारत के डायरेक्टर माइकल रोजन थॉल ने भी पुलिसकर्मियों के साथ वार्ता की एंव मानव तस्करी को गम्भीरता से लेने के लिये विशेष बल दिया। यह कार्यशाला गौतमबुद्धनगर पुलिस में नियुक्त पुलिसकर्मियों को मानव तस्करी पर प्रभावी अंकुश एवं इसके प्रकरणों की विधिक रूप से विवेचना करने हेतु उनकी क्षमता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित की गयी है। इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के तौर पर श्री सत्यप्रकाश  ने शिरकत की, जो की FXB सुरक्षा से हैं व गौतमबुद्धनगर चाइल्ड लाइन के संचालक भी हैं। कार्यशाला के दौरान एक सेशन अमेरिका की विशेष जांच एजेन्सी FBI में नियुक्त मानव तस्करी के विशेषज्ञ डी.डी. रूड द्वारा गौतमबुद्धनगर पुलिस के लिये लिया गया है कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में पहली बार इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन किया गया है। अमेरिकन एम्बेसी के अधिकारियों ने गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के कार्यालय में आकर महिला एवं बाल सुरक्षा ईकाइ के कायों से रू-ब-रू होते हुये भविष्य में भी इस प्रकार के अन्य कार्यक्रमों में भागीदार बनने में अपना उत्साह व्यक्त किया व कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस के मानव तस्करी जैसे गम्भीर विषय पर ऐसी जागरूक पहल के साथ जुड़कर प्रसन्नता भी जाहिर की।