मुख्य अतिथि का स्वागत स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती गार्गी घोष ने बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर किया
स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती गार्गी घोष एवं स्कूल के डायरेक्टर संदीप जैन के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया
विजन लाइव/दनकौर
एसडीआरवी सीनियर सेकेंडरी कान्वेंट स्कूल दनकौर में दीपावली के पावन पर्व के उपलक्ष्य में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ इसमें कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक के बच्चों ने भाग लिया। स्कूल के चारों हाउस गंगा जमुना सरस्वती कावेरी के बच्चे वंदना ,प्रेरणा, कामिनी ,काजल ,कशिश ,स्नेहा ,करण कार्तिक ,सिद्धार्थ ,चंदन ,नूपुर ,निक्की ,अमन ,भास्कर अपर्णा ,आशी ,जॉय ,निशू ,नैंसी ,कशिश सिंह ,सोनम अल्फी ,अंशिका,संध्या, तनीषा ,अक्षरा ,सिमरन ,खुशी राजपूत ने बहुत सुंदर सुंदर रंगोलीयों का प्रदर्शन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि दनकौर के कस्बा इंचार्ज अभय प्रताप सिंह रहे। ,मुख्य अतिथि का स्वागत स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती गार्गी घोष ने बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर किया । इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती गार्गी घोष एवं स्कूल के डायरेक्टर संदीप जैन के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। इस मौके पर अमन , धर्मेंद्र , शिवकुमार , हरपाल , विक्रम ऐंवम समस्त स्टाफ मौजूद रहा।