BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

एक दिया उनके साथ मिलकर जलाएं ,जिन के लिए त्यौहार का मतलब दूसरों को खुश होते देखना से ज्यादा और कुछ नहीं...............

 




नन्हक फाउंडेशन ने स्वचालित बिगनिंगमिशन एजुकेशन सेंटर के बच्चों के साथ मिलकर दीपमाला सजाई

 


मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

हर्षोल्लास के त्यौहार दीपावली पर अपने घर में दीया जलाने से पहले, मिठाइयों के डब्बे लाने से पहले एक दिया उनके साथ मिलकर जलाएं ,जिन के लिए त्यौहार का मतलब दूसरों को खुश होते देखना से ज्यादा और कुछ नहीं.........  आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को सशक्त, शिक्षित एवं सर्वगुण संपन्न बनाने की मुहिम में ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईटा वन में नन्हक फाउंडेशन ने स्वचालित  बिगनिंगमिशन एजुकेशन सेंटर के  बच्चों के साथ मिलकर 2 नवंबर की शाम को दीपमाला सजाई और वहीं इस मौके पर प्रतिभाशाली बच्चों ने बहुत सुंदर रंगोली बनाई। सब ने मिलकर मिठाइयों के मजे लिए, दिवाली के उपहार के रूप में इन बच्चों को डा0 दिव्या ने पेंसिल, कॉपी आदि पठन-पाठन की सामग्री भेंट की। किसी ने टॉफी दी तो किसी ने कपड़े दिए। इनमें मोहिनी सिन्हा ने सभी बच्चों को टी शर्ट उपहार  में दीं। इन उपहारों को पाकर बच्चे फूले नही समाए और उनके चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। बच्चों ने पूरी शाम को अपनी मर्जी से नाच- गाकर, मौज-मस्ती कर खूब मजे किए,अन्त में दिपावली की शुभकामना के साथ ग्रेटर नोएडा महिला शक्ति सामाजिक समिति की अध्यक्ष श्रीमती साधना सिन्हा ने सब बच्चों को मिट्टी के दीपक उन्हें अपने -अपने घरों में जलाने के लिए भेंट किए। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रोहित प्रियदर्शन, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष मुकुल गोयल, महिला मोर्चा की जिला मंत्री शशि कौशिक और श्रीमती विद्या ,श्रीमती नीलम, श्रीमती सरिता ,श्रीमती रजनी ,श्रीमती अंकिता, श्रीमती ममता, श्रीमती अंजलि और कुछ बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहें।