विजन लाइव/दनकौर
जेवर-63 विधानसभा क्षेत्र में बसपा प्रत्याशी एडवोकेट नरेंद्र भाटी डाढा ने जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। जनंसपर्क अभियान के इस क्रम में बिलासपुर के बाद बुधवार को दनकौर कसबे में लोगों से संपर्क किया। दनकौर नगर चेयरमैन मास्टर अजय कुमार भाटी द्वारा बसपा प्रत्याशी का स्वागत कार्यक्रम किया। इसके साथ ही कसबे के कई दूसरे स्थानों पर बसपा प्रत्याशी एडवोकेट नरेंद्र भाटी डाढा ने लोगों से जनसंपर्क किया और वहीं फूलमालाए पहना कर उनका लोगों ने सम्मान किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास और युवाओं के रोजगार को लेकर अपने विचार रखे। इस दौरान उनके साथ मास्टर अजय कुमार भाटी दनकौर चेयरमैन, राजेन्द्र भाटी, जयकुमार, क्रेशपाल भाटी, नामित भाटी, गुरु भाटी, दिनेश नागर आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।