BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सेक्टर-दो के पार्कों में जल्द लगेंगी बेंच

 


 

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हुई जनसुनवाई में ओएसडी ने दिए निर्देश

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा सेक्टर दो के पार्कों में बेंच जल्द लगेंगी। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की साइट ऑफिस में जनसुनवाई के दौरान सेक्टरवासियों की मांग पर प्राधिकरण के ओएसडी ने उद्यान विभाग को यह निर्देश दिए। सेक्टर दो व तीन की सड़कों पर पानी का छिड़काव तत्काल कराने को भी कहा।  ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का साइट ऑफिस बना हुआ है। हर बुधवार को इस साइट ऑफिस में जन सुनवाई होती है। इस बुधवार को प्राधिकरण के ओएसडी सचिन कुमार सिंह, महाप्रबंधक एके अरोड़ा, ओएसडी संतोष कुमार, उप महाप्रबंधक केआर वर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक कपिलदेव सिंह व एनके जैन सहित कई अधिकारी शामिल हुए। जनसुनवाई में पहुंचे सेक्टर दो के निवासियों ने सेक्टर में धूल उड़ने वाले जगहों पर पानी का छिड़काव व पार्कों में बेंच लगाने की मांग की। ओएसडी ने पानी के छिड़काव तत्काल कराने और बेंच शीघ्र लगवाने का आश्वासन दिया। आबादी भूखंडों पर पजेशन, रोड रिपेयर कराने की मांग को लेकर भी लोग जनसुनवाई में पहुंचे। ओएसडी सचिन कुमार सिंह ने इन मांगों को भी जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया।