विजन लाइव/ नोएडा
हरौला में लगातार 76 दिन से धरना दे रहे किसानों ने मंगलवार से अपना विरोध तेज कर दिया। वे दोपहर में नोएडा प्राधिकरण के सभी गेट पर ताला लगाकर सड़क पर बैठ गए है। किसान यहां रातभर बैठे रहेंगे। बुधवार से अधिकारियों और लोगों को प्राधिकरण के दफ्तर नहीं आने दिया जाएगा। किसानों ने ऐलान किया है कि बुधवार से गाय-भैंस लाकर प्राधिकरण के गेट पर ही बांधी जाएंगी।
भारतीय किसान परिषद के तत्वावधान में किसानों का मंगलवार को भी धरना जारी रहा। सुबह के समय हरौला के बारातघर में हवन करने के बाद दोपहर करीब एक बजे बड़ी संख्या में किसानों ने नोएडा प्राधिकरण की ओर कूच किया। किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने यहां बेरिकेडिंग लगा रखी थी। इसको तोड़ते हुए किसान प्राधिकरण कार्यालय तक जा पहुंचे। दोपहर करीब दो बजे किसानों ने नोएडा प्राधिकरण के सभी गेट पर ताला जड़ दिया। इससे अधिकारी, कर्मचारी व आम लोग अंदर फंस गए। शाम पांच बजे के बाद एक गेट खोल अधिकारियों और लोगों को निकाला गया। किसान प्राधिकरण कार्यालय के सामने ही धरने पर बैठ गए हैं। अब किसान दिन-रात यहीं बैठेंगे। रात के समय किसानों ने प्राधिकरण के दफ्तर के सामने ही खाना बनाकर खाया।