BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

श्री द्रोण गौशाला समिति दनकौर के तत्वाधान में गोपाष्टमी पर्व मनाया गया


गोपाष्टमी पर्व पर गौ माताओं की शोभायात्रा निकाली

मुख्य अतिथि व मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने गौशाला के जीर्णोद्धार विकास कार्य का लोकार्पण भी किया
विजन लाइव/ दनकौर
श्री द्रोण गौशाला समिति दनकौर के तत्वाधान में गोपाष्टमी पर्व पर मनाया गया। गोपाष्टमी समारोह  के क्रम में गौमाताओं की नगर भर में शोभायात्रा निकाली गई। नगरवासियों ने गौ माताओं की पूजा की और आहर सामग्री भेंट की। वही इस्कॉन मंदिर नोएडा मंडली ने आकर भजन कीर्तन किया । गोपाष्टमी समारोह के मुख्य अतिथि व मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने गौशाला के जीर्णोद्धार विकास कार्य का लोकार्पण भी किया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि व मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि जानवरों को चारा पानी देना एक बहुत बड़ा पुनीत कार्य है जबकि गाय एक ऐसा जीव है जो हमें न केवल दूध बल्कि इसके गोबर ईंधन प्राप्त होता है भारतीय संस्कृति में गाय एक अति उपयोगी पशु के रूप में जानी जाती है यही कारण है शास्त्रों में भी गौ माता के बारे में उल्लेख मिलता है। कई लोग दूध के बाद गायों को यूं  ही खुला छोड़ देते हैं जो एक बहुत बड़ा पाप है। उन्होंने कहा कि दनकौर स्थित श्री द्रोण गौशाला समिति भूखे और त्याग दिए गए गोवंश का संरक्षण और संवर्धन करती है जो एक बहुत बड़ा पुनीत कार्य है। उन्होंने कहा सरकार की ओर से श्री द्रोण गौशाला को हर संभव प्रोत्साहन और मदद दी जाएगी इसके साथ ही सरकार  की ओर से गायों के संरक्षण और रखरखाव के लिए ₹30 प्रतिदिन के हिसाब से प्रोत्साहन योजना चलाई जा रही है । इसलिए ज्यादा से ज्यादा इस योजना का लाभ उठाने के लिए लोग आगे आएं और गायों  का संरक्षण कर पुण्य कार्य का लाभ उठाएं। साथ ही मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। श्री द्रोण गौशाला समिति के प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल ने आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्री द्रोण गौशाला समिति एक अभियान चलाए हुए हैं, भूखे और खुले छोड़ दिए गए गोवंश और गायों को पकड़कर यहां लाया जाता है और उनके  चारे पानी की व्यवस्था कर पूरा संरक्षण किया जाता है । भविष्य में भी श्री गौशाला समिति गायों के रखरखाव और संरक्षण के लिए कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ेगी। इस मौके पर अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट स्वागत किया गया। श्री द्रोण गौशाला समिति द्वारा संचालित संस्था श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय दनकौर, बाबा सूखा मल डालचंद नंबरदार चिकित्सालय व रमेश चंद्र विद्यावती डायग्नोस्टिक सेंटर दनकौर, एसडीआरवी कॉन्वेंट स्कूल दनकौर और बाबा श्री गुरु द्रोणाचार्य मंदिर कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर सीए शशि गर्ग, प्रेमचंद्र बिसायती, राकेश कुमार गर्ग, रजनीकांत अग्रवाल, मनीष कुमार अग्रवाल , संजीव कुमार मांगलिक,  सुशील कुमार मांगलिक उर्फ सुशील बाबा, पंकज गर्ग, सोनू वर्मा, ओम प्रकाश अग्रवाल आदि पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित रहे।