रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल,सचिव कपिल शर्मा, कोषाध्यक्ष विकास गर्ग को कॉलर पहनाकर विधिवत रूप से ज़िम्मेदारी सौंपी गई
विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा के तत्वाधान में इंस्टॉलेशन सेरेमनी व दीपावली सेलिब्रेशन कार्यक्रम संपन्न हुआ। रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा के पूर्व अध्यक्ष राकेश सिंघल ने बताया कि रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा का इंस्टॉलेशन सेरेमनी व दीपावली सेलिब्रेशन का कार्यक्रम अवध ग्रीन बैंकट में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि रोटेरियन ललित खन्ना डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट ने दीप प्रज्वलन के साथ की। साथ ही रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल,सचिव कपिल शर्मा, कोषाध्यक्ष विकास गर्ग को कॉलर पहनाकर विधिवत रूप से ज़िम्मेदारी सौंपी गई। मुख्य अतिथि रोटेरियन ललित खन्ना व असिस्टेंट गवर्नर राज किशोर शर्मा ने 10 नए मैंबरों को रोटरी पिन लगाकर क्लब की सदस्यता ग्रहण कराई और साथ ही क्लब द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की। सभी को दीपक से जगमगाता व ख़ुशियों भरे त्यौहार दीपावली की शुभकामनाएं दी गईं। इस मौके पर कार्यक्रम में कपिल गुप्ता,मुकुल गोयल,विनय गुप्ता,मानसी गोयल, निधि गुप्ता, रिचा गर्ग,शुभम सिंघल,रजनीकांत अग्रवाल,मनोज गुप्ता, परविंदर चौहान,मोहित प्रताप,गिरीश गोयल, अशोक सेमवाल,एल.पी. गुप्ता, हरीश जिंदल,राकेश शर्मा,पल्लव मांगलिक, प0 शिवकुमार आर्य,विवेक गर्ग, मनु कंसल,सौरभ अग्रवाल,शिवम् सिंघल आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।