BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

इंडियन प्रोफेशनल कराटे काउंसिल का उत्तर प्रदेश भर के 600 प्रतिभावान खिलाड़ियों का पूल बनाने का फैसला


ग्रेटर नोएडा से शिवालक राज का चयन पंजाब फाइटर्स में हुआ 
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ ग्रेटर नोएडा
जिस तरह क्रिकेट खिलाड़ियों की किस्मत इंडियन प्रीमियर लीग ने बदली है उसी तरह कराटे यानी मार्शल आट्र्स के खिलाड़ियों को भी चमकने का मौका है। इंडियन प्रोफेशनल कराटे काउंसिल ने देश में क्रिकेट, हाकी और फुटबाल की दूसरी तमाम लीग की तरह ही कराटे लीग को आगे बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश भर के 600  प्रतिभावान खिलाड़ियों का पूल बनाने का फैसला किया है। इन खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के बाद प्रोफेशनल टीमों में शामिल किया जाएगा। यहां से खिलाड़ियों को बढ़िया पैसा मिलेगा। शिवालक राज जो को एक NGO से और मूल रूप से बिहार के रहने वाले है और वर्तमान में ग्रेटर नोएडा में रहते है, शिवालक राज का बचपन बहुत ही कठिन परिस्थितियों के बीच बीता है । एक NGO में रह कर पढ़ाई और कराटे  सीखा है और नेशनल,  इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भारत का नाम रोशन किया है। 8 साल के उम्र से ही स्टेशन पे कुरा काबड़ी बीन कर अपना जीवन गुजारा और फिर सलाम बालक ट्रस्ट (NGO ) ने उनका जीवन बदला और समाज में एक अच्छा मुकाम हासिल किया। शिवालक राज का चयन पंजाब फाइटर्स में हुआ है।  इंडियन प्रोफेशनल कराटे काउसिंल के मुखिया राजीव सिन्हा का कहना है कि लीग हजारों खिलाड़ियों के जीवन में बड़ा बदलाव लेकर आ रही है। तमाम छोटे बड़े शहरों के खिलाड़ियों को लीग मेंं खेलने से कैरियर बनाने का मौका मिलेगा। तीन दिसंबर से शुरू हो रही लीग में आधा दर्जन टीमों में ऐसे ही खिलाड़ी शामिल हैं।

टीम: पंजाब फाइटर्स 

1. बलराम गुप्ता (कप्तान)

2. डेविड रोजोवस्की (पोलैंड) (मार्की प्लेयर) विश्व चैंपियन

3. निज्वम बसुमतारी

4. राहुल सनातन

5. सुश्री अमीना मोहम्मदी (महिला)

6. विशाल कुमार (रिजर्व)

7. शिवलक राज (रिजर्व)

8. सेंसी संजीव कुमार (प्रबंधक)

शिवालक राज के कोच सेंसेई रजनीश कुमार और सेंसेई सूरज प्रकाश बहुत खुश है और सुबह और शाम 3 घंटे की प्रैक्टिस करते है और साथ में कैंप में पिछले 2 महीने से चयन प्रक्रिया में भाग ले रहे थे तब चयन हुआ अब महीने भर के लिए लखनऊ में रहेंगे।