BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

लड़पुरा बनेगा स्मार्ट विलेज, 60 मीटर रोड होगी दुरुस्त

 


21 विकास कार्यों के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से 37 करोड़ के टेंडर जारी


 

विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 21 अलग.अलग विकास कार्यों के लिए करीब 37.20 करोड़ रुपए के टेंडर जारी किए हैं। लड़पुरा गांव को स्मार्ट विलेज बनाने और 60 मीटर रोड की री.सर्फेसिंग भी इन विकास कार्यों में शामिल हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर परियोजना विभाग ने जिन 21 विकास कार्यों के लिए टेंडर जारी किए हैं, उनमें लड़पुरा को स्मार्ट विलेज बनाने, 60 मीटर रोड की री.सर्फेसिंग, ओमीक्रान वन,  ओमीक्रान टू, ज्यू वन व टू के रोड का रखरखाव, सेक्टर ज्यू टू, ज्यू 3,  सेक्टर .1, 312, ओमीक्रान 2 व थ्री, म्यू वन का रखरखाव, हबीबपुर में आबादी भूखंडों का विकास, सेक्टर चाई फोर स्थित एससी/एसटी हॉस्टल में 1 वर्ष तक साफ. सफाई का कार्य, सूरजपुर में कलेक्ट्रेट ऑफिस के पीछे इंटरलॉकिंग  टाइल्स व ड्रेन का निर्माण आदि कार्य शामिल हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इन विकास परियोजनाओं को कराने में 37.20 करोड़ रुपए खर्च करेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक ; परियोजना एके अरोड़ा ने बताया कि इन कार्यों के टेंडर के लिए 22 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। 24 नवंबर को प्री.क्वालीफिकेशन बिड खुलेगी। इसके बाद फाइनेंशियल बिड खुलेगी, जिसमें चयनित कंपनियों से ये कार्य कराए जाएंगे। सीईओ नरेंद्र भूषण ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर इन कार्यों को शीघ्र कराने के निर्देश दिए हैं।