BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

निशुल्क नेत्र शिविर में 56 रोगियों के नेत्रों की जांच की गई और 20 लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चयनित किया

 


धर्मार्थ जन सेवा समिति दनकौर के तत्वाधान में 13 दिसंबर-2021 को फिर अगला निशुल्क नेत्र शिविर लगेगाः ठाकुर भूपेंद्र सिंह भाटी

 


विजन लाइव/दनकौर

धर्मार्थ जन सेवा समिति दनकौर के तत्वाधान में  आज 13 नवंबर-2021 शनिवार को ग्राम भट्ठा पारसौल उदय गार्डन स्थित निशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया। नेत्र शिविर का शुभारंभ जेवर विधानसभा-63 बसपा प्रत्याशी एडवोकेट नरेंद्र सिंह भाटी डाढा ने फीता काटकर किया। नेत्र शिविर में कुल 56 मरीजों के नेत्रों की जांच की गई जब कि 20 लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। धर्मार्थ जन सेवा समिति के अध्यक्ष ठाकुर भूपेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि 13 सितंबर 2021 से शुरू होकर प्रतिमाह की 13 तरीख को 13 मार्च-2022 तक यह निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा। उन्होंने बताया कि अब धर्मार्थ जन सेवा समिति दनकौर के तत्वाधान में अगला नेत्र शिविर 13 दिसंबर-2021 को फिर लगेगा। उन्होंने बताया कि भारद्वाज ऑप्टीकल्स एंड क्लीनिक मंडीश्याम नगर दनकौर रेलवे स्टेशन से आकर डा0 योगेश कुमार भारद्वाज ने रोगियों के नेत्रो की जांच की। जब कि नर्सिंग स्टॉफ में शंशाक कुमार, सोनू कुमार, प्रदीप कुमार यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा से आकर सहयोग दिया। साथ ही मुकेश कुमार गर्ग उर्फ डब्बू, पंडित हरीश कुमार मकनपुर, मास्टर गौरीदत्त शर्मा, मास्टर फतेहचद चंद शर्मा, ओपी अग्रवाल दनकौर, डा0 सतवीर सिंह चांदपुर, ठाकुर मनवीर भाटी एलआईसी एजेंट दनकौर ने भी सहयोग किया। धर्मार्थ जन सेवा समिति के सदस्य ठाकुर मनवीर सिंह भाटी ने नेत्र शिविर में कोरोना गाइड के रूप में कार्य किया, सभी का सैनाईज कराया और मॉस्क दिए तथा 2 की गज की दूरी बनाए रखने के हिदायत दी।