विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
डिप्टी कमिश्नर जे पी सिंह ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के निर्देश पर वाणिज्य कर विभाग द्वारा प्रदेश व्यापी पंजीयन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में खंड दो गौतमबुद्धनगर वाणिज्यकर विभाग द्वारा वोगन विलिया मार्किट गामा टू ग्रेटर नोएडा में पंजीयन जागरूकता सेमिनार एवं कैंप का आयोजन किया गया।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ग्रेटर नोएडा के संयोग से स्थानीय व्यापारियों ने कैंप में प्रतिभाग किया तथा पंजीयन के विषय में जानकारी प्राप्त की। वाणिज्य कर विभाग की ओर से जे पी सिंह (डिप्टी कमिश्नर ) ,आनंद कुमार त्रिपाठी (असिस्टेंट कमिश्नर ) व कृष्ण मोहन शर्मा वाणिज्यकर अधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया। कैंप में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सत्य प्रकाश अग्रवाल, मनोज गर्ग ,मुकुल गोयल ,सौरभ बंसल ,हिमांशु अग्रवाल ,नरेश कुमार, एस पी सिंह (एडवोकेट ), बजरंग गोयल आदि व्यापारी उपस्थित रहे।