BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा के पैथोलॉजी विभाग द्वारा सतत शिक्षा का आयोजन किया गया

 



“Tumours and Mimics of GIT & Hepatobiliary Tract: Revisiting the Past & Exploring the Future”  विषय पर इंडियन एसोसियेशन ऑफ पैथोलॉजिस्ट एण्ड माइक्रोबायोलॉजिस्ट उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में Gsatrointestinal and hepatobiliary pathology के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम अपडेट के बारे में बताया

 



विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा के पैथोलॉजी विभाग द्वारा “Tumours and Mimics of GIT & Hepatobiliary Tract: Revisiting the Past & Exploring the Future”  विषय पर इंडियन एसोसियेशन ऑफ पैथोलॉजिस्ट एण्ड माइक्रोबायोलॉजिस्ट उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में राष्ट्रीय सतत शिक्षा का आयोजन किया गया। निदेशक डा ब्रिगे0 राकेश गुप्ता के संरक्षण में पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डा0 शिवानी कल्हन द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गयी। सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम में यू0पी0, हरियाणा, दिल्ली एन0सी0आर0 के लगभग 100 से अधिक प्रतिनिधि व स्नातकोत्तर छात्रों ने प्रतिभाग किया। वक्ताओं ने दर्शकों को Gsatrointestinal and hepatobiliary pathology के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम अपडेट के बारे में बताया। कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध वक्ताओं की टीम ने भाग लिया, जिनमें मेजर जनरल डा0 रीना भारद्वाज, वरिष्ठ सलाहकार; पैथोलॉजी, इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल नई दिल्ली, डा0 अर्चना रस्तोगी प्रोफेसर एण्ड हेड, पैथोलॉजी, आई एल.बी.एस, नई दिल्ली, डा0 प्रसेनजीत दास, अतिरिक्त प्रोफेसर (पैथोलॉजी) एम्स, नई दिल्ली, ग्रुप कैप्टन डा0 प्रतीक किनरा, प्रोफेसर, पैथोलॉजी, आर्मी अस्पताल नई दिल्ली, डॉ रजनी यादव अतिरिक्त प्रोफेसर (पैथोलॉजी) एम्स, नई दिल्ल  डॉ नलिनी बंसल, चीफ हिस्टोपैथोलॉजिस्ट एसआरएल लिमिटेड फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट नई दिल्ली डॉ अंशु गुप्ता देवरा, एस एम एस एंड आरए शारदा यूनिवर्सिटीए ग्रेटर नोएडा ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।