BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

हिंदू युवा वाहिनी जिला गौतमबुद्धनगर पदाधिकारियों का भव्य स्वागत सूरजपुर कसबे में हुआ

 


विजन लाइव/सूरजपुर

 हिंदू युवा वाहिनी जिला गौतमबुद्धनगर पदाधिकारियों का भव्य स्वागत सूरजपुर कसबे में हुआ। सूरजपर नगर की बृंदावन कॉलोनी में संगठनात्मक चर्चा कर बैठक का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य विषय योगी जी की सरकार के द्वारा साढे चार वर्ष में किए गए विकास कार्य को जनता के बीच में अवगत कराया। सरकार के द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाओं को जानकारी दी और निवेदन किया आगामी 2022 में  हिंदू युवा वाहिनी के मुख्य संरक्षक व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के हाथ मजबूत करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चैनपाल प्रधान ने की जब कि मुख्य वक्ता जिला संयोजक योगराज सिंह हिंदू रहे, मंच का कुशल संचालन केडी भाटी प्रदेश मंत्री दिल्ली ने किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष विवेक कसाना, जिला संगठन महामंत्री नीरज सरपंच, जिला मंत्री सुनील तंवर, दनकौर नगर अध्यक्ष मोहित दक्ष, ग्रेटर नोएडा संयोजक ऋषभ शर्मा, पप्पू प्रजापति आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।