सर्वसम्मति से युवा व्यापारी हिमांशु तायल को वर्ष 2021-22 के लिए निर्विरोध अध्यक्ष चुन निर्देशित किया कि 7 october को अग्रसेन जी की पूजा एवं शोभायात्रा निकलवाए
विजन लाइव/दनकौर
दनकौर अग्रवाल महासभा ने श्री गुरु द्रोणाचार्य मंदिर प्रांगण में एक सभा
का आयोजन किया,
जिसकी अध्यक्षता अशोक गोयल (शूज़ वाले )
ने की तथा संचालन गोपाल कृष्ण बजाज ने किया । इस सभा में सर्वसम्मति से युवा
व्यापारी हिमांशु तायल को वर्ष 2021-22
के
लिए निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया । इस मौके पर रजनीकांत अग्रवाल ,मनीष
सिंगल भट्टे वाले, विकास गोयल ,प्रवेश मित्तल ,
ओमप्रकाश
गोयल (पत्रकार ),सुशील मांगलिक ,नीरज गोयल ,संदीप
गर्ग (उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी) ,राजीव सिंघल ,संजय गोयल पान
वाले ,अशोक मित्तल ,आलोक गोयल (व्यापार प्रकोष्ठ भारतीय
जनता पार्टी मंडल संयोजक ),ऋषभ जैन , वैभव मित्तल ,
हिमांशु
मित्तल , हैपी जैन , क्षितिज गर्ग , अंशुल गर्ग ,
रोहित
चौकड़ात , विभोर तायल , उदित मित्तल , अखिल गोयल ,
पुनीत
गोयल , दिव्यांशु गोयल ( चौधरी ) , सचिन गर्ग (द्रोण प्रिंटिंग प्रेस ) ,
सचिन
गोयल (एजेन्सी वाले ) , राघव सिंघल , प्रिन्स सिंगल
(हैपी ) , सुग्गंध गोयल , सचिन गोयल (advocate ) , प्रिन्स
गोयल , आशीष गोयल , आशुतोष मांगलिक , मनीष
गोयल एवं समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति, नव दुर्गा मंडल के सभी सम्मानित पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे ।
अध्यक्ष को यह भी निर्देशित किया गया कि आप अपनी कमेटी बनाकर 7 october को अग्रसेन जी
की पूजा एवं शोभायात्रा निकलवाए ।