BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सादोपुर गांव के खेलकूद के मैदान में टीन बनवाने की मांग को लेकर करप्शन फ्री इंडिया ने ज्ञापन सौंपा

 




विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांव सादोपुर में ग्रेनो प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन गौतमबुधनगर की उदासीनता के कारण खेल के क्षेत्र में खेल उपकरणों के अभाव में क्षेत्र की विभिन्न प्रतिभाएं आगे नहीं बढ़ पा रही हैं। सादोपुर गांव निवासी प्रवेश कुमार बॉक्सिंग की कोचिंग क्षेत्र के दर्जनों गांव के बच्चों को निशुल्क दे रहे हैं लेकिन बरसात से बचने एवं मूलभूत सुविधाएं न होने के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। टीन शेड एवं अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने जिलाधिकारी  को संबोधित पत्र एसडीएम गजेंद्र सिंह को सौंपा। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक  चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि गौतमबुधनगर के दादरी तहसील के गांव सादोपुर में बॉक्सिंग के कोच प्रवेश कुमार जी के द्वारा खेलकूद के मैदान के लिए प्रस्तावित भूमि पर बॉक्सिंग की कोचिंग निशुल्क कराई जा रही है जिसमें मंडल प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं बॉक्सिंग कोचिंग में दादरी क्षेत्र के दर्जनों गांवों से बालक एवं बालिकाओं यहां कोचिंग लेकर देश प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए रात दिन मेहनत कर अपनी प्रतिभा को निखारने का प्रयास कर रहे हैं बॉक्सिंग के कोच प्रवेश कुमार जी के द्वारा पिछले 5 वर्षों से लगातार बच्चों को निशुल्क कोचिंग देकर सराहनीय कार्य किया जा रहा है चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि जिला गौतम बुध नगर के खेल विभाग की उदासीनता के कारण यहां इन बच्चों के लिए कोई भी सुविधाएं स्थापित नहीं की गई हैं इस खेल के मैदान में बॉक्सिंग रिंग के लिए टीन शेड बच्चों को यूनिफॉर्म बदलने के लिए चेंजिंग रूम शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था कराने की मांग पत्र देकर की गई। बॉक्सिंग खेल के मैदान में बॉक्सिंग रिंग जिसकी कीमत लगभग 10 से 12 लाख रुपए है जो कि गांव के एवं सामाजिक सहयोग के द्वारा वह खुले मैदान में लगा हुआ है आए दिन बारिश के कारण बॉक्सिंग रिंग खराब होने की स्थिति में एवं बच्चों को कोचिंग करने में बाधा पैदा हो रही है। इस दौरान चौधरी प्रेम प्रधान कुलबीर भाटी प्रवेश नागर शशांक टाईगर गौरव भाटी लोकेश कुमार राहुल रहमान खान रवि संदीप अजय कुमार अवधेश कपिल टाइगर फाजिल खान सतीश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।