जिला गौतमबुद्धनगर की नई कार्यकारिणी पर विचार किया गयाः सुनील प्रधान
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन की एक बैठक तिरुपति ईट उद्योग दनकौर में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रीतम नागर एवं संचालन परविंदर अवाना ने किया। मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने बताया कि जिला गौतमबुद्धनगर की नई कार्यकारिणी पर विचार किया गया और पिछले समय में किसानों के जो कार्य नहीं कराए गए उन पर विचार कर नई जिम्मेदारी देकर विकास कार्य एवं अन्य कार्यों पर कार्य कराया जाएगा क्योंकि पिछले 11 महीने से गाजीपुर पर धरना चल रहा है जिसमें ज्यादातर किसान भाई धरने पर बिजी रहते हैं, इसलिए जल्द ही नई कार्यकारिणी बनाकर आगे विस्तार से कार्य कराए जाएंगे। इस मौके पर पवन खटाना, सुभाष चौधरी, मटरू नागर, सुनील प्रधान, राजे प्रधान, ज्ञानी चेयरमैन, सुमित तवर, संदीप अवाना, संदीप खटाना, अनित कसाना, अजीत, इंद्रेश, विनोद शर्मा, चंद्रपाल बाबूजी, बेली भाटी, फिरे राम तौंगड, रविंद्र भगत जी, हरि तुगलपुर,नरेश शर्मा, योगेश, जीते झुप्पा, ललित चौहान, वीरेंद्र शर्मा आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।