BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

यमुना प्राधिकरण के गांवो की बिजली आपूर्ति व गांवों की मूलभूत समस्याओं को लेकर सीईओ ने अधिकारियों को लगाई फटकार


विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा 
किसान एकता संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी आलोक नागर ने बताया कि किसान एकता संघ की समीक्षा बैठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र नागर के नेतृत्व मे प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरूणवीर सिंह, एसीईओ मोनिका रानी ,एसीईओ रविंद्र सिंह, ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, जीएम प्रोजेक्ट के के सिंह, सहित अन्य अधिकारियों से वार्ता की ।संगठन के जिलाध्यक्ष कृष्ण नागर और प्रदेश मिडिया प्रभारी आलोक नागर ने कहा कि एसआईटी से संबंधित किसानों की मांग को लेकर कल जिलाधिकारी एडी एमएलए और चकबंदी के वरिष्ठ अधिकारीयो के साथ कलेक्ट्रेट में सुबह 10:30 बजे बैठक होगी 7% आबादी का कार्य प्रगति पर है। कई गांवों के प्रकाशन हो चुके है। 33 साला के लिए एजेंसी का चयन किया जा रहा है। बिजली से संबंधित समस्याओं को लेकर सीईओ डॉ अरूणवीर सिंह ने निचले अधिकारियों को हडकाया और 2 दिन में सभी गांवों का बिजली आपूर्ति का ब्यौरा मांगा सभी गावो का स्मार्ट विलेज के तहत विकास किया जाएगा। किसानों की मांग पर बिजली से संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। मेहमूदपुर खेड़ा देवत वाली सड़क को प्राधिकरण जल्द बनाएगा दनकौर बाईपास बिजली घर रोड का निर्माण कार्य शुरू करने के आदेश दिए गए हैं। जिन गावो में श्मशान के लिए जमीन नहीं है उन गावो में प्राधिकरण जल्द जमीन खरीदकर श्मशान बनाएगा अतिरिक्त प्रतिकार से संबंधित मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। जल्द निर्णय होने की उम्मीद है। गांवो में लाइब्रेरी का कार्य जल्द शुरू होगा। इस मौके पर राजेंद्र नागर ,बृजेश भाटी, प्रताप नागर, डॉ विकास प्रधान ,आलोक नागर बेगराज नागर, कृष्ण नागर ,अरविंद सेक्रेटरी आदि लोग मौजूद रहे।