पार्टी आलाकमान ने जिम्मेवारी मुझे सौंपी हैं उसे मैं पूर्ण लगन एवं ईमानदारी के साथ निभाऊंगा और पार्टी के द्वारा किए गए आदेशों का पालन करूंगा: दिनेश शर्मा
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्धनगर के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा का दिल्ली से ग्रेटर नोएडा आते समय ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने ढोल नगाड़ा बजाकर एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा सूरजपुर, देवला, रूपबास दादरी, संतोष नगर आदि जगह पर गए जहां पर पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद अपने गांव पाली पहुंचे जहां पर पहले से प्रतीक्षा कर रहे हैं भारी संख्या में उनके स्वागत में खड़े पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया। यह भी बता दें कि दिनेश शर्मा पूर्व में कांग्रेस कमेटी के गौतमबुद्धनगर जिला उपाध्यक्ष रहे हैं उनके कार्य को देखते हुए कांग्रेस कमेटी ने उन्हें जिले की जिम्मेदारी दी है। इस रोड शो के समय पूर्व जिला अध्यक्ष डाॅक्टर महेंद्र नागर, पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी, नोएडा नगर अध्यक्ष राम कुमार तंवर और राम भरोसे शर्मा, राजा राम शास्त्री, विक्रम शर्मा, सत्यपाल भाटी, देवदत्त शर्मा, प्रकाश भाटी, इंद्र भाटी, अशोक भाटी आदि अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे । इस मौके पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के द्वारा जो जिम्मेवारी मुझे सौंपी हैं उसे मैं पूर्ण लगन एवं ईमानदारी के साथ निभाऊंगा और पार्टी के द्वारा किए गए आदेशों का पालन करूंगा।